Jokes
एक बार lalu और modi जी एक
दुकान पर गए। वहां से lalu ने 3
चॉकलेट चुरा लीं। जब दोनों बाहर निकले,
तो lalu modi जी से बोला: देख, मैं
कितना चालाक हूं! मैंने दुकान से 3 चॉकलेट
चुरा कर अपनी जेब में डाल लीं और
किसी को पता भी नहीं चला।
Modi जी बोले: मैं तुम्हें इससे Funny Jokes
भी बढ़िया चीज़ करके दिखा सकता हूं। फिर
दोनों वापस दुकान में गए…
Modi जी दुकानदार से बोले: मैं तुम्हें एक जादू
दिखाना चाहता हूं। दुकानदार: दिखाइये
Modi जी मुझे एक चॉकलेट दो।
दुकानदार ने चॉकलेट दी और वह उसे खा गये।
फिर उन्होने दोबारा एक चॉकलेट मांगी।
दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे
भी खा गये। अब modi जी ने दुकानदार से
तीसरी चॉकलेट मांगी और वह भी खा ली।
दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है? . . .
Modi जी -अब तुम lalu की जेब देखो, तुम्हें
तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी।
Modi rock
lalu shock
No comments:
Post a Comment