राधे राधे
किसी भी रिश्ते की जान होती है ... "संवाद",, जब रिश्ते में संवाद बंद हो जाए तो वो रिश्ता मर जाता है लेकिन रिश्ता अंतिम सांस तक जीने कीकोशिश जरूर करता हैं इसी आस में कि शायद संवाद हो जाए और उस रिश्ते की कुछ पत्तियां फिर से हरी भरी हो जाएँ मगर संवाद के अभाव में न जाने कब "जड़" भी सूखने लगती है और फिर एक दिन वो रिश्ता खत्म हो जाता है ,, मर जाता है!!"अहम और वहम" किसी भी रिश्ते के खतरनाक दुश्मन है एक बार किसी भी हरे भरे रिश्ते को इन में से एक ने छू भी लिया तो फिर उस रिश्ते को मुरझाने से कोई नहीं रोक सकता,, कोई भी नहीं ..... लेकिन मुरझाने के बावजूद "संवाद" इसे सूखने से , मरने से बचा सकता है इसलिए रिश्तों में संवाद कभी समाप्त मत होने दीजिये!!
सुप्रभात
सुप्रभात
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment