Thursday, October 20, 2016

Golden Quotes




इस जीवन की चादर में,

सांसों के ताने बाने हैं,

दुख की थोड़ी सी सलवट है,

सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.

क्यों सोचे आगे क्या होगा,

अब कल के कौन ठिकाने हैं,

ऊपर बैठा वो बाजीगर ,

जाने क्या मन में ठाने है.

चाहे जितना भी जतन करे,

भरने का दामन तारों से,

झोली में वो ही आएँगे,

जो तेरे नाम के दाने है.""


प्यारी सुबह का

मीठा मीठा नमस्कार




सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


No comments:

Post a Comment