Thursday, July 21, 2016

Moral quotes



मंदिर में दाना चुगकर चिड़ियां
मस्जिद में पानी पीती हैं
मैंने सुना है राधा की चुनरी 
कोई सलमा बेगम सीती हैं                         
एक रफी था महफिल महफिल 
रघुपति राघव गाता था 
एक प्रेमचंद बच्चों को
'ईदगाह' सुनाता था 
कभी कन्हैया की महिमा गाता
रसखान सुनाई देता है 
औरों को दिखते होंगे हिन्दू ओ मुसलमां 
मुझे तो हर शख्स के भीतर इन्सान 
दिखाई देता है



**********************************

हम इन्सान हमेशा यह चर्चा करते हैं और सोचते है कि भगवान है यां नही,
लेकिन कभी यह नही सोचा कि हम इन्सान भी हैं यां नही !!..
















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


No comments:

Post a Comment