*मनुष्य का अमूल्य धन उसका व्यवहार है, इस धन से बड़कर संसार में कोई और धन नहीं। पैसा आता है चला जाता है, पैसा आपके हाँथ में नहीं है पर व्यवहार आपके हांथों में हैं*
*व्यवहारिक बने, सदैव प्रसन्न रहें।*
************************************
*तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,*
*जो भी कमाया यही रह जाना है !*
*कर ले कुछ अच्छे कर्म,*
*साथ यही तेरे जाना है !*
*रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*लेकिन मुस्कुराने से...*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!*
*इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..*
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment