Thursday, July 14, 2016

सुविचार

सुविचार

  • अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए. अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना.
    → अपनी कमियाँ खुद से छिपाने वाले लोग जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
  • जब बहुत ज्यादा जरूरी हो और कोई दूसरा विकल्प मौजूद न हो, तभी किसी से कोई भी चीज उधार लो. अगर निश्चिन्त रहना चाहते हो, तो न तो किसी से उधार लो और न किसी का एहसान.
    → जिन्हें उधार लेने और दूसरों से एहसान लेने की आदत रहती है, वो हमेशा तनाव में घिरे रहते हैं.




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


No comments:

Post a Comment