क्षमा का दान सबसे बड़ा दान है। वास्तव में क्षमा का जीवन में क्या महत्व है ? क्षमा कौन कर सकता है ? क्षमा का क्या लाभ है ? क्षमा करने वाले को क्या प्राप्त होता है ? क्षमा न करने से क्या हानि होती है ? क्षमा किसे करना चाहिए और किसे नहीं ? इन सभी प्रश्नो का शास्त्र-सम्मत विश्लेषण किया है हमारे मनीषियों एवं विश्वविख्यात चिंतको ने।
Quote 1: जो क्षमा करता है और बीती बातों को भूल जाता है, उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार मिलता है।
-कुरान (Kuran)
-कुरान (Kuran)
Quote 2: जो मनुष्य नारी को क्षमा नहीं कर सकता, उसे उसके महान गुणों का उपयोग करने का अवसर कभी प्राप्त न होगा।
-खलील जिब्रान (Khalil Gibran)
-खलील जिब्रान (Khalil Gibran)
Quote 3: जिसने पहले कभी तुम्हारा उपकार किया हो, उससे यदि कोई भरी अपराध हो जाए तो भी पहले के उपकार का स्मरण करके उस अपराधी के अपराध को तुम्हे क्षमा कर देना चाहिए।
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
Quote 4: दान को सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो क्षमादान करना सीखो।
-चार्ल्स बक्सन (Charlas Bakson)
-चार्ल्स बक्सन (Charlas Bakson)
Quote 5: क्षमा में जो महत्ता है, जो औदार्य है, वह क्रोध और प्रतिकार में कहाँ ? प्रतिहिंसा हिंसा पर ही आघात कर सकती है, उदारता पर नहीं।
–सेठ गोविन्ददास (Seth Govind Das)
–सेठ गोविन्ददास (Seth Govind Das)
Quote 6: जिसे पश्चाताप न हो उसे क्षमा कर देना पानी पर लकीर खींचने की तरह निरर्थक है।
-जापानी लोकोक्ति (Japanese proverb)
-जापानी लोकोक्ति (Japanese proverb)
Quote 7: संसार में ऐसे अपराध कम ही है जिन्हे हम चाहे और क्षमा न कर सके।
-शरतचन्द्र (Sarat Chandra)
-शरतचन्द्र (Sarat Chandra)
Quote 8: जो लोग बुराई का बदला लेते है, बुद्धिमान उनका सम्मान नहीं करते, किन्तु जो अपने शत्रुओं को क्षमा कर देते है, वे स्वर्ग के अधिकारी समझे जाते है।
-तिरुवल्लुवर (Thiruvalluvar)
-तिरुवल्लुवर (Thiruvalluvar)
Quote 9: न तो तेज ही सदा श्रेष्ठ है और न ही क्षमा।
-वेदव्यास (Veda Vyāsa)
-वेदव्यास (Veda Vyāsa)
Quote 10: क्षमा मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वोच्च गुण है, क्षमा दंड देने के समान है।
-बेरन (Barron)
-बेरन (Barron)
Quote 11: दुष्टों का बल हिंसा है, राजाओ का बल दंड है और गुणवानों का क्षमा है।
-महाभारत (Mahabharat)
-महाभारत (Mahabharat)
Quote 12: क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है, क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है। जो इस प्रकार जानता है, वह सब कुछ क्षमा क्षमा करने योग्य हो जाता है।
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
Quote 13: संसार में मानव के लिए क्षमा एक अलंकार है।
-वाल्मीकि (Valmiki)
-वाल्मीकि (Valmiki)
Quote 14: क्षमा तेजस्वी पुरुषों का तेज है, क्षमा तपस्वियों का ब्रह्म है, क्षमा सत्यवादी पुरुषों का सत्य है। क्षमा यज्ञ है और क्षमा (मनोविग्रह) है।
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
Quote 15: इस जगत में क्षमा वशीकरण रूप है। भला क्षमा से क्या नहीं सिद्ध होता ? जिसके हाथ में शांति रूपी तलवार है, उसका दुष्ट पुरुष क्या कर लेंगे।
-विदुर नीति (Vidur Niti)
-विदुर नीति (Vidur Niti)
Quote 16: वही साधुता है कि स्वयं समर्थ होने पर क्षमाभाव रखे।
-भागवत (Bhagwat)
-भागवत (Bhagwat)
Quote 17: क्षमा कर देना दुश्मन पर विजय पा लेना है।
-हजरत अली (Hazhrt Ali)
-हजरत अली (Hazhrt Ali)
Quote 18: मित्र क्षमा नहीं किये जाते, शत्रु को क्षमा भले ही मिल जाए।
-सेंटल्यूक (Sentalyuka)
-सेंटल्यूक (Sentalyuka)
Quote 19: क्षमा अशक्तों के लिए गुण है और समर्थवान के लिए भूषण है।
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
Quote 20: यदि कोई दुर्बल मनुष्य अपमान करे तो उसे क्षमा कर दो, क्योंकि क्षमा करना ही वीरो का काम है, परन्तु यदि अपमान करने वाला बलवान हो तो उसको अवश्य दंड दो।
-गुरु गोविन्द सिंह (Guru Govind Singh)
-गुरु गोविन्द सिंह (Guru Govind Singh)
Quote 21: क्षमा से बढ़कर और किसी बात में पाप को पुण्य बनाने की शक्ति नहीं है।
-जयशंकर प्रसाद (Jai Shankar Prasad)
-जयशंकर प्रसाद (Jai Shankar Prasad)
Quote 22: क्षमा दंड से अधिक पुरुषोचित है।
-महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
-महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
Quote 23: अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने पर यदि यह सिद्ध हो जाए कि अमुक अपराध अनजाने में ही हो गया है, तो उसे क्षमा के ही योग्य बताया गया है।
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
Quote 24: क्षमा दंड से बड़ी है। दंड देता है मानव, किन्तु क्षमा प्राप्त होती है देवता से। दंड में उल्लास है पर शांति नहीं और क्षमा में शांति भी है और आनंद भी।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 25: यदि मानवो में पृथ्वी के समान क्षमाशील पुरुष न हो तो मानवों में कभी संधि हो ही नही सकती, क्योंकि झगडे की जड़ तो क्रोध ही है।
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
Quote 26: क्षमा पर मनुष्य का अधिकार है, वह पशु के पास नहीं मिलती। प्रतिहिंसा पाशव धर्म है।
-जयशंकर प्रसाद (Jai Shankar Prasad)
-जयशंकर प्रसाद (Jai Shankar Prasad)
Quote 27: क्षमावानों के लिए यह लोक है। क्षमावानों के लिए ही परलोक है। क्षमाशील पुरुष इस जगत में सम्मान और परलोक में उत्तम गति पाते है।
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
-वेदव्यास (Veda Vyasa)
Quote 28: क्षमा करने का मतलब है जो बीत गया उसे जाने देना।
-गेराल्ड जेम्पोस्की (Gerald Jampolsky)
-गेराल्ड जेम्पोस्की (Gerald Jampolsky)
Quote 29: अपने दुश्मनों को हमेशा माफ़ कर दीजिये। उन्हें इससे अधिक और कुछ नहीं परेशान कर सकता।
-आस्कर वाइल्ड (Oscar Wilde)
-आस्कर वाइल्ड (Oscar Wilde)
Quote 30: भूलना माफ़ करना है।
-ऍफ़. स्कोट फिर्जेराल्ड (F. Scott Fitzgerald)
-ऍफ़. स्कोट फिर्जेराल्ड (F. Scott Fitzgerald)
Quote 31: ईश्वर मुझे माफ़ कर देगा। ये उसका काम है।
-हीन्रीच हीन (Heinrich Heine)
-हीन्रीच हीन (Heinrich Heine)
Quote 32: क्षमा करना कार्यवाही और स्वतंत्रता के लिए महत्त्वपूर्ण है।
-हाना एरेंद्त (Hannah Arendt)
-हाना एरेंद्त (Hannah Arendt)
Quote 33: जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता वो कितना अप्रसन्न है।
-पब्लीलियास सायरस (Publilius Syrus)
-पब्लीलियास सायरस (Publilius Syrus)
Quote 34: माफ करने के लिए एक व्यक्ति की ज़रुरत होती है, पुनः संगठित होने के लिए दो की।
-लुईस बी. स्मेडेस (Lewis B. Smedes)
-लुईस बी. स्मेडेस (Lewis B. Smedes)
Quote 35: सामजिक होना मतलब माफ़ करने वाला होना है।
-राबर्ट फ्रोस्ट (Robert Frost)
-राबर्ट फ्रोस्ट (Robert Frost)
Quote 36: त्रुटी करना मानवीय है, क्षमा करना ईश्वरीय है।
-एलेक्जेंडर पोप (Alexander Pope)
-एलेक्जेंडर पोप (Alexander Pope)
Quote 37: माफ़ करने का मतलब किसी कैदी को आज़ाद करना है और ये जानना है कि आप ही वो कैदी थे।
-लुईस बी.स्मेडेस (Lewis B. Smedes)
-लुईस बी.स्मेडेस (Lewis B. Smedes)
Quote 38: माफ़ करने जैसा पूर्ण कोई बदला नहीं है।
-जोश बिल्लिंग्स (Josh Billings)
-जोश बिल्लिंग्स (Josh Billings)
Quote 39: कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता, क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है।
-महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)
-महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)
Quote 40: बिना क्षमा के कोई प्रेम नहीं है, और बिना प्रेम के कोई क्षमा नहीं है।
-ब्रायंट एच. मैकगिल (Bryant H. McGill)
-ब्रायंट एच. मैकगिल (Bryant H. McGill)
Quote 41: बिना क्षमा के कोई भविष्य नहीं है।
-देस्मोंड टूटू (Desmond Tutu)
-देस्मोंड टूटू (Desmond Tutu)
Quote 42: जब आप माफ़ करते हैं तब आप भूत को नहीं बदलते हैं– लेकिन आप निश्चित रूप से भविष्य को बदल देते हैं।
-बर्नार्ड मेल्त्ज़र (Bernard Meltzer)
-बर्नार्ड मेल्त्ज़र (Bernard Meltzer)
Quote 43: ओरों में बहुत कुछ क्षमा कर दीजिये, खुद में कुछ भी नहीं।
-औसोनीयास (Ausonius)
-औसोनीयास (Ausonius)
Quote 44: अपने दुश्मनों को क्षमा कर दीजिये, पर कभी उनके नाम मत भूलिए।
-जॉन ऍफ़. केनेडी(John F. Kennedy)
-जॉन ऍफ़. केनेडी(John F. Kennedy)
Quote 45: क्षमा एक विचित्र चीज है। यह ह्रदय को सुकून देती है और डंक को ठंडा करती है।
-विलीयम आर्थर वार्ड (William Arthur Ward)
-विलीयम आर्थर वार्ड (William Arthur Ward)
Quote 46: क्षमा एक ऐसा उपहार है जो हम स्वयं को देते हैं।
-सुजैन सोमर्स (Suzanne Somers)
-सुजैन सोमर्स (Suzanne Somers)
Quote 47: माफ़ करना बहादुरों का गुण है।
-इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi)
-इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi)
Quote 48: क्षमा विश्वास की तरह है। आपको इसे जीवित रखना होता है।
-मैसन कूली (Mason Cooley)
-मैसन कूली (Mason Cooley)
Quote 49: क्षमा प्रेम का अंतिम रूप है।
-रीन्होल्ड नेबर (Reinhold Niebuhr)
-रीन्होल्ड नेबर (Reinhold Niebuhr)
Quote 50: एक दोस्त को क्षमा करने की अपेक्षा एक दुश्मन को क्षमा करना आसान है।
-विलीयम ब्लेक (William Blake)
-विलीयम ब्लेक (William Blake)
Quote 51: अक्सर क्षमा माँगना, अनुमति मांगने से आसान होता है।
-ग्रेस होप्पर (Grace Hopper)
-ग्रेस होप्पर (Grace Hopper)
Quote 52: दूसरों की गलतियों के लिए क्षमा करना बहुत आसान है, उन्हें अपनी गलतियाँ देखने पर क्षमा करने के लिए कहीं अधिक साहस की आवश्यकता होती है।
-जेस्सिमिन वेस्ट (Jessamyn West)
-जेस्सिमिन वेस्ट (Jessamyn West)
Quote 53: गलतीयां हमेशा क्षम्य होती हैं, यदि व्यक्ति में उन्हें स्वीकार करने का साहस हो।
-ब्रूस ली (Bruce Lee)
-ब्रूस ली (Bruce Lee)
Quote 54: कोई वहां तक माफ़ करता है जहाँ तक वो प्यार करता है।
-फ़्रैन्कोइस डी ला रोशेफौकाल्ड (Francois de La Rochefoucauld)
-फ़्रैन्कोइस डी ला रोशेफौकाल्ड (Francois de La Rochefoucauld)
Quote 55: धन्यवाद ईश्वर, इस अच्छे जीवन के लिए, और यदि हम इससे इतना प्रेम ना करें तो हमें क्षमा कर दीजियेगा।
-गैरीसन कील्लोर (Garrison Keillor)
-गैरीसन कील्लोर (Garrison Keillor)
Quote 56: जब मैं छोटा था तो मैं हर रोज़ भगवान को नयी साइकिल के लिए पूजता था। तब मुझे एहसास हुआ कि भगवान इस तरह काम नहीं करे इसलिए मैंने एक साइकिल चुराई और उनसे क्षमा करने के लिए कह दिया।
-एमो फिलिप्स (Emo Philips)
-एमो फिलिप्स (Emo Philips)
Quote 57: क्षमा वो खुशबू है जो फूल उन पैरों पर बिखेरता है जिसने उसे कुचल दिया हो।
-मार्क ट्वैन (Mark Twain)
-मार्क ट्वैन (Mark Twain)
Quote 58: बदला लेने के बाद दुश्मन को क्षमा कर देना कहीं अधिक आसान होता है।
-ओलिन मिलर (Olin Miller)
-ओलिन मिलर (Olin Miller)
Quote 59: अगर हर एक चीज में कुछ क्षमा करने को है तो कुछ निंदा करने को भी है।
-फ्रेडरिक नीतजे (Friedrich Nietzsche)
-फ्रेडरिक नीतजे (Friedrich Nietzsche)
Quote 60: समझने का अर्थ है क्षमा कर देना, खुद को भी।
-एलेक्जेंडर चेज (Alexander Chase)
-एलेक्जेंडर चेज (Alexander Chase)
Quote 61: वो जो दूसरों को क्षमा नहीं कर सकता वो उस पुल को तोड़ देता है जिसे उसे पार करना था, क्योंकि हर व्यक्ति को क्षमा पाने की आवश्यकता होती है।
-थोमस फुलर (Thomas Fuller)
-थोमस फुलर (Thomas Fuller)
Quote 62: मानवता कभी उतनी सुन्दर नहीं होती जितनी की जब वो क्षमा के लिए प्रार्थना करती है, या जब किसी को क्षमा करती है।
-जीन पॉल (Jean Paul)
-जीन पॉल (Jean Paul)
Quote 63: मैं माफ़ कर सकता हूँ लेकिन भूल नहीं सकता, मैं माफ़ नहीं करूँगा कहने का एक और तरीका है।
-हेनरी वार्ड बीचर (Henry Ward Beecher)
-हेनरी वार्ड बीचर (Henry Ward Beecher)
Quote 64: कभी भी अपने पास रखे तीन संसाधनों को मत भूलिए: प्रेम, प्रार्थना, और क्षमा।
-जैक्सन ब्राउन, जे आर (H. Jackson Brown, Jr. Ech.)
-जैक्सन ब्राउन, जे आर (H. Jackson Brown, Jr. Ech.)
Quote 65: बेवकूफ व्यक्ति न तो क्षमा करता है और न ही भूलता है, भोला व्यक्ति क्षमा भी कर देता है और भूल भी जाता है, बुद्धिमान व्यक्ति क्षमा कर देता है लेकिन भूलता नहीं है।
-थॉमस स्ज़स्ज़ (Thomas Szasz)
-थॉमस स्ज़स्ज़ (Thomas Szasz)
Quote 66: माफ़ी मांगने के लिए व्यक्ति को मजबूत होना पड़ता है और एक मजबूत व्यक्ति ही माफ़ कर सकता है।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 67: हमेशा अपने शत्रुओं को क्षमा कर दो- ये ही उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता है।
-पामेला दरंजो (Pamela Daranjo)
-पामेला दरंजो (Pamela Daranjo)
Quote 68: जब आप किसी को क्षमा करते हैं तो आप कभी बीते समय को नहीं बदलते लेकिन यकीकन आप भविष्य को बदल सकते हैं।
-बर्नार्ड मेल्त्ज़र (Bernard Meltzer)
-बर्नार्ड मेल्त्ज़र (Bernard Meltzer)
Quote 69: एक गलती करने में एक क्षण लगता है लेकिन उस गलती को भूलने की कोशिश में पूरा जीवन बीत जाता है।
-जेन्न (Jenn)
-जेन्न (Jenn)
Quote 70: आपको लोगों को क्षमा करना होगा, इसलिए नहीं कि वे इस के योग्य हैं बल्कि इसलिए कि आप उनसे मुक्ति के योग्य हैं।
-डॉ.फिल (Dr. Phil)
-डॉ.फिल (Dr. Phil)
Quote 71: किसी को क्षमा करने से इनकार करना खुद विश पीकर दुसरे के मरने का इंतज़ार करने जैसा है।
-स्टेफनी (Stephanie)
-स्टेफनी (Stephanie)
Quote 72: मैं इतना अच्छा इंसान हूँ कि तुम्हे क्षमा कर दूं पर इतना मूर्ख नहीं कि तुम्हारा विश्वास करूँ।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 73: ऐसा क्यूँ हैं कि जिस व्यक्ति को हम नाममात्र के लिए जानते हैं उसे क्षमा करना बहुत आसान होता है और जिस व्यक्ति से हम ढंग से परिचित होते हैं उसे माफ़ करना मुश्किल होता है।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 74: हम में से अधिकतर लोग क्षमा कर देते हैं और भूल भी जाते हैं, हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि दूसरा व्यक्ति ये न भूले कि हमने उसे क्षमा किया है।
-इवेर्ण बल (Ivern Ball)
-इवेर्ण बल (Ivern Ball)
Quote 75: पूर्ण सच्चाई जानने के बाद किया कार्य सच्चे रूप में क्षमा करना नहीं है, क्षमा करना तो एक प्रवृति है जिसके बाद आप हर क्षण में प्रवेश कर सकते हैं।
-डेविड रिज (David Ridge)
-डेविड रिज (David Ridge)
Quote 76: क्षमा वो इत्र है जिसे गुलाब मसले जाने के बाद एडी पर छोड़ देता है।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 77: वो पाना जिसके आप लायक नहीं है, कृपा कहलाता है। और वो न पा पाना जिसके कि आप लायक हैं दया कहलाता है।
-जॉन अर्नोत्त (John Arnott)
-जॉन अर्नोत्त (John Arnott)
Quote 78: हमने क्या क्षमा किया है ये हमें समान्यत: याद रहता है।
-लुइस दुदक (Louis Dudek)
Quote 79: क्षमा प्रतिशोध से बेहतर है, क्षमा करना विनम्र व्यवहार का सूचक है लेकिन प्रतिशोध असभ्य व्यवहार का सूचक है।
-एपिक्टेतुस (Epictetus)
-एपिक्टेतुस (Epictetus)
Quote 80: क्षमा करना, एक मधुर प्रतिशोध है।
-इसाक फ्राइडमन (Isaac Friedmann)
-इसाक फ्राइडमन (Isaac Friedmann)
Quote 81: पुराने निशानों को खरोंचना और उनका हिसाब रखना, आपको हमेशा जो आप हैं उससे कम ही बनाता है।
-मल्कोल्म फोर्ब्स (Malcolm Forbes)
-मल्कोल्म फोर्ब्स (Malcolm Forbes)
Quote 82: अगर एक अच्छा व्यक्ति आपके साथ कुछ बुरा करता है तो ऐसे बर्ताव कीजिये जैसे आपने ध्यान ही नहीं दिया। वो व्यक्ति जरूर इस बात पर ध्यान देगा और आगे से आपके शक के दायरे में ही नहीं रहेगा।
-जोहान्न वोल्फगांग वों गेटे (Johann Wolfgang Von Goethe)
-जोहान्न वोल्फगांग वों गेटे (Johann Wolfgang Von Goethe)
Quote 83: किसी को क्षमा करना या किसी से क्षमा पा लेने का अवर्णनीय आनंद एक ऐसा हर्षोन्माद विकसित करता है जो कि ईश्वर के प्रति ईर्ष्या को भी जगा सकता है।
-एल्बर्ट हब्बार्ड (Elbert Hubbard)
-एल्बर्ट हब्बार्ड (Elbert Hubbard)
Quote 84: अपने आप को क्षमा कर देना साहस का सर्वोच्च कार्य है। उन सब कार्यों के लिए जो मैं नहीं कर सकता था लेकिन मैंने किया।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 85: क्षमा कोई प्रासंगिक कृत्य नहीं है। ये तो एक स्थायी प्रवृति है।
-मार्टिन लूथर किंग (Martin Luther King)
-मार्टिन लूथर किंग (Martin Luther King)
Quote 86: रात में सोने से पहले हर किसी को हर किसी बात के लिए क्षमा कर देना ही एक लम्बे और सुखदायक जीवन का रहस्य है।
-अन्न लैंडरस (Ann Landers)
-अन्न लैंडरस (Ann Landers)
Quote 87: क्षमाशीलता आपके ह्रदय का अर्थ प्रबन्धन है…क्षमा क्रोध से होने वाले खर्चे को बचाता है.घृणा के मूल्य को कम करता है और उत्साह की फ़िज़ूलखर्ची से बचाता है.
-हन्नाह मोरे (Hannah More)
-हन्नाह मोरे (Hannah More)
Quote 88: कुछ न समझना ही सब कुछ क्षमा कर देने का रहस्य है.
-जॉर्ज बर्नार्ड शो (George Bernard Shaw)
-जॉर्ज बर्नार्ड शो (George Bernard Shaw)
Quote 89: किसी भी व्यक्ति को उसके और अपने विचार में नीचा दिखाए बिना क्षमा कर देना, एक बहुत ही संवेदनशील कार्य है।
-हनेरी व्हीलर शो (Henry Wheeler Shaw)
-हनेरी व्हीलर शो (Henry Wheeler Shaw)
Quote 90: जब आप उन लोगों को जिन्होंने आपको ठेस पहुंचाई हो, याद करके उनके भी भले की कामना कर पायें, वहीँ से क्षमा का प्रारंभ होता है।
-लेविस स्मेदेस (Lewis Smedes)
-लेविस स्मेदेस (Lewis Smedes)
Quote 91: भूल जाना वो चीज़ है जो समय पर निर्भर करती है। लेकिन किसी को क्षमा करना स्वैच्छिक कार्य है और जिसका निर्णय सिर्फ पीड़ित व्यक्ति ही ले सकता है।
-साइमन विएसेंथल (Simon Wiesenthal)
-साइमन विएसेंथल (Simon Wiesenthal)
Quote 92: सच्ची क्षमा तब है जब आप कह सके – उन सारे अनुभवों के लिए धन्यवाद।
-ओप्रह विनफ्रे (Oprah Winfrey)
-ओप्रह विनफ्रे (Oprah Winfrey)
Quote 93: जीवन कभी भी आसान और क्षमाशील नहीं होता, हम ही समय के साथ मजबूत और लचीले हो जाते हैं।
-स्टीव मराबोली (Steve Maraboli)
-स्टीव मराबोली (Steve Maraboli)
Quote 94: सिर्फ दो बातें लोग एक दुसरे के बारे में याद रखते हैं.वो साथ रहते हैं, इसलिए नहीं क्यूंकि वे भूल जाते हैं, बल्कि इसलिए कि वे क्षमा कर देते हैं।
-डेमी मूर (Demi Moore)
-डेमी मूर (Demi Moore)
Quote 95: भूल जाना क्षमा करना नहीं है। बल्कि मन से निकल जाने देना ही क्षमा करना है।
-केथी (Kathy)
-केथी (Kathy)
Quote 96: माफ़ी मांगने का मतलब ये नहीं है कि आप गलत हैं और दूसरा व्यक्ति सही है। इसका मतलब ये है कि आप अपने अहम् से ज्यादा अपने सम्बंधों की कदर करते हैं।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 97: मैं सम्पूर्ण नहीं हूँ, मैं गलतियाँ करता हूँ, मैं लोगों को ठेस पहुंचता हूँ, लेकिन जब मैं किसी से क्षमा मांगता हूँ तो मैं दिल से मांगता हूँ।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 98: क्षमा एक ऐसा तोहफा है जो आप स्वयं को देते हैं।
-रियल लाइव प्रेचेर (Real Live Preacher)
-रियल लाइव प्रेचेर (Real Live Preacher)
Quote 99: दर्द वो मुट्ठी है जो आप पर वार करके आपको नीचे गिरती है। क्षमा वो हाथ है जो आपकी सहायता करता है और आपको दुबारा उठाता है।
-द्वे ज़न्तामता (Dve Zantamata)
-द्वे ज़न्तामता (Dve Zantamata)
Quote 100: क्षमा वो उपकार नहीं है जो हम दूसरों पर करते हैं। बल्कि ये उपकार हम अपने लिए करते हैं –क्षमा करो, भूल जाओ और आगे बड़ो।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 101: दूर भागना या भूल जाना नहीं बल्कि स्वीकार करना और क्षमा करना ही अपने अतीत से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 102: सुबह पछतावे के साथ उठाने के लिए जीवन बहुत ही छोटा है, अत: उन लोगों से प्यार कीजिये जिन्होंने आपके साथ अच्छा बर्ताव किया, उन लोगों को क्षमा कर दीजिये जिन्होंने अच्छा बर्ताव नहीं किया और ऐसा विश्वास रखिये कि सभी कुछ किसी कारण से होता है।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 103: अस्थायी क्रोध को स्थायी भूल बनाने की जरूरत नहीं है। जितना जल्दी हो सके क्षमा कीजिये, आगे बढिए और कभी भी मुस्कराना और विश्वास करना मत भूलिए।
-जेसिका अगुइलर (Jessica Aguilar)
-जेसिका अगुइलर (Jessica Aguilar)
Quote 104: जिन्होंने तुम्हारा अपमान किया, तुम पर प्रहार किया, तुम्हे छोटा समझा या तुम्हारा महत्व नहीं समझा, उन्हें क्षमा कर दो। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि अपने आप को क्षमा कर दो कि तुमने उन सब लोगों को ऐसा करने दिया।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
Quote 105: मित्रता का मतलब है तालमेल, न कि अनुबंध। इसका मतलब है क्षमा करना न कि भूला देना। इसका मतलब है सम्पर्क टूट जाने के बाद भी अमिट स्मृतियाँ।
-अज्ञात (Unknown)
-अज्ञात (Unknown)
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment