1)
लड़का अपनी Girlfriend के लिए गिफ्ट लाया,
दोनों एक दूसरे के गले में हाथ डालकर खूब हँस रहे थे,
अचानक लड़की शांत ,
लड़का – क्या हुआ Darling ?
लड़की घबराकर- कुछ नहीं,
लड़का- बताओ ना क्या हुआ?
लड़की गुस्से में उसके कान में बोली-
कमीने तुझे हँसने की पड़ी है मेरी टाइट जींस हँसते हँसते
नीचे से फट गयी है
दोनों एक दूसरे के गले में हाथ डालकर खूब हँस रहे थे,
अचानक लड़की शांत ,
लड़का – क्या हुआ Darling ?
लड़की घबराकर- कुछ नहीं,
लड़का- बताओ ना क्या हुआ?
लड़की गुस्से में उसके कान में बोली-
कमीने तुझे हँसने की पड़ी है मेरी टाइट जींस हँसते हँसते
नीचे से फट गयी है
गर्ल – अभी मुझे मत छुओ शादी के बाद जितना मर्ज़ी छू लेना
.
.
.
.
.
.
.
बॉय- ठीक है अभी चलता हूँ शादी हो जाए तो फोन करके बता देना
बॉय- ठीक है अभी चलता हूँ शादी हो जाए तो फोन करके बता देना
3)
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ,
लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,,- “नागिन किसको बोला”??
.
.
लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन, खा ले..
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ,
लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,,- “नागिन किसको बोला”??
.
.
लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन, खा ले..
4)
लड़की- सुनो ना..
लड़का- सुनाओ ना जान..
लड़की- नहीं, कुछ ज़रूरी बात बोलनी थी..
लड़का- बोलो ना डियर..
लड़की- मुझे सब के सामने कहने में शर्म आती है..
लड़का- ऐसा भी क्या शर्माना है कह दो ना..
लड़की- कान पास लाओ कान में बोलूँगी..
लड़का- ok(लड़का कान पास लाते हुए)
लड़की- तुम्हारी पैंट पीछे से फटी हुई है…
5)
एक लड़की सन्डे मार्किट जाकर कपड़े खरीद रही थी ,
अचानक उसके बॉयफ्रेंड का फ़ोन आया ,
अचानक उसके बॉयफ्रेंड का फ़ोन आया ,
लड़का – कहाँ हो ?
लड़की – अरे मैं मॉल में आई हुई हूँ ,
तुम्हारे लिए जींस खरीद रही हूँ 5000 वाली ,ब्रांडेड है ,
तुम्हारे लिए जींस खरीद रही हूँ 5000 वाली ,ब्रांडेड है ,
लड़का चालू था ,बोला –
मैं यहीं इतवार बाजार में तेरे पीछे खड़ा हूँ ,
जहाँ तू 300 की जींस 200 में लेने की जिद कर रही है ,
उसको मेरा नाम बोल दे ,
भाई है अपना
मैं यहीं इतवार बाजार में तेरे पीछे खड़ा हूँ ,
जहाँ तू 300 की जींस 200 में लेने की जिद कर रही है ,
उसको मेरा नाम बोल दे ,
भाई है अपना
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment