कुदरत का सबसे बडा सच ::--
तो ये आपकी पहली रात है l
है तो ये आपकी आखिरी रात है l
(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)
®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®
किया जाता है l
दिन मनाया जाता है l
(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)
®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®
चुनाव जीत गई थी l
होकर भी हार गई l
(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)








कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,
की शिकायते करते नहीं थकती,
जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!
थकते !!!
पुरुष सच में महान हैं !!




हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5 आदमियों को बियर पिलायी .. ….
आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|




5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक
लास्ट वाला तो रुला ही देता है…
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग
कहते थे… कि इसपर कोई भूत-
प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे
भारत अब साफ सुथरा रहेगा क्योंकि अब पूरी ,
" निरमा वाशिंग पाउडर " की टीम
" संसद " में मौजूद है ...!!
हेमा ,
रेखा ,
जया ,
और
सुषमा ,
सबकी पसंद ,निरमा .....
एकदम लेटेस्ट है.......
क्या आपने कभी सोचा है कि औरतें मांग क्यूं भरती हैं?
.........................
...................
................
..............
.....
नही पता न .................
ok
मैं बताता हूँ ....
औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों को पता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी है ........
पुरुष
कभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचर
भूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।
शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय मे जब दुल्हन
और उसके साथ मे तीन चार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है?.........
उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैं उस नक्शे मे आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है ..............
इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्टी हो चुकी होती है और कइयो पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं ।
हसो मत watsp मे नया है forward करो।
[11/20, 10:20 PM] +91 98298 61481: नरेन्द्र मोदी का देश को सन्देश ......
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे
अगर
सभी भारतीय 90
दिन तक
कोई
भी विदेशी सामान
नहीं ख़रीदे...
.
.
तो भारत
दुनिया का दूसरा सबसे
अमीर देश बन सकता है..
.
.
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के
2 रुपये 1 डॉलर के बराबर
हो जायेंगे..
.
.
हम सबको मिल कर
ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्युकी ये देश है हमारा..!!!!
.
.
[11/20, 10:20 PM] +91 98298 61481: नरेन्द्र मोदी का देश को सन्देश ......
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे
अगर
सभी भारतीय 90
दिन तक
कोई
भी विदेशी सामान
नहीं ख़रीदे...
.
.
तो भारत
दुनिया का दूसरा सबसे
अमीर देश बन सकता है..
.
.
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के
2 रुपये 1 डॉलर के बराबर
हो जायेंगे..
.
.
हम सबको मिल कर
ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्युकी ये देश है हमारा..!!!!
.
.

No comments:
Post a Comment