Thursday, February 4, 2016

Funny Jokes

बढ़ती हुई मंहगाई
और घटती हुई कमाई को देखकर ,
‪आधार‬ कार्ड नहीं,
बल्कि
उधार‬ कार्ड की जरुरत महसूस हो रही है|

आधार कार्ड का ऑफिस बंद था ,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी ,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था ,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे ,
उसने 4-5 बार कोशिश की ,
फिर हारकर बोला –
लगे रहो लाइन में सालो ,
आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा

जाने क्यूँ अपने ‪‎हुस्न‬ पर
इतना गुरूर है उसे..
लगता है उसका ‪
आधार‬ कार्ड अब तक नहीं बना है|

कार्ड स्पेशल
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।😎
पापा बेहोश..

No comments:

Post a Comment