Friday, January 29, 2016

Jokes

** राजघाट पर **
राहुल: बापू मुझे आशीर्वाद दीजिये ताकि मैं मोदी को हरा सकू और देश का युवा पीएम बन सकू?
गाँधी जी: आशीर्वाद हैं बेटा, तुम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ोगे और उसकी जमानत जब्त करवा दोगे …
अगले चुनाव में कांग्रेस 90% सीट जीतेगी और 2019 से 2049 तक तुम ही पीएम रहोगे |
राहुल: बापू मजाक न करो
गांधी जी: शुरू किसने किया..! 😛

एक इन्वेस्टमेंट सेमिनार में ..
एक व्यक्ति ने एक सुन्दर महिला को देखा,
उस ने उस महिला के पास अनुनय किया:-
“मैं आप के साथ अपना जीवन बिताना चाहता हूँ ।
अभी मैं साधारण व्यक्ति हूँ,
पर कुछ ही सालों बाद मेरे पिताजी,
जो गम्भीर अवस्था में हैं,
उनके देहावसान के बाद मैं 300 करोड़ का मालिक हो जाऊँगा..!”
महिला ने इम्प्रेस हो कर उसका बिजनेस कार्ड माँग लिया.
एक महीने बाद ही …
वह महिला उस की सौतेली माँ बन गयी…


जबरजस्त जोक:
एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
बेटा, तू मेरे मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
बेटी, तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है, इसलिए तुझे मैं ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए डीएलएफ वाले 12 फ्लैट तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
आदमी की पत्नी:
कौन अमीर? कैसी जायदाद?
अरे, ये दूधवाले हैं…
हम सबको सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की जिम्मेदारियां बांट रहे हैं!!!!
नर्स अभीभी कोमा में है!! 😀 😛


Girl – “तुम क्या काम करते हो ?”
Boy– “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
Girl- “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
Boy– “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …!!!”

No comments:

Post a Comment